बस ड्राइवर से रंगदारी दिखा कर ऐंठ लिए 7 हज़ार रूपए,क्रॉस मामला दर्ज
बस ड्राइवर से रंगदारी दिखा कर ऐंठ लिए 7 हज़ार रूपए,क्रॉस मामला दर्ज
शिवपुरी।भॉंति थाना क्षेत्र के ग्राम घनोरा ताल मानपुरा में 2 आरोपियों ने बस ड्राइवर को और क्लीनर को रंगदारी दिखते हुए उनसे 7 हज़ार रूपए ऐंठ लिए जिसकी शिकायत बस के स्टाफ ने भॉँति थाने में आ कर शिकायती आवेदन दे कर की।जहाँ पुलिस मामले की जाँच करने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर को वीरेंद्र रजक उर्फ़ कांटे पुत्र मेहरबान रजक निवासी भॉँति अपनी बस पर क्लिनरी कर रहा था।बस जैसे ही मानपुरा पहुंची वहां मौजूद दोनों आरोपी राजकुमार जाटव और कमलेश जाटव आये और बस रोक कर क्लीनर को रंगदारी दिखने लगे और शराब के लिए रूपए मांगने लगे इस पर क्लीनर ने पैसे देने से आनाकानी की तो दोनों आरोपियों ने बस क्लीनर से 7 हज़ार रूपए छीन लिए जो की बस की सिलक थी।

इस पुरे मामले की शिकायत क्लीनर ने भॉँति थाने में जा कर की जहाँ पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी थी।जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कल इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 327,294,34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।वही इस मामले में दूसरे पक्ष की और से पुलिस ने फरियादी कमलेश जाटव व राजकुमार जाटव की शिकायत पर आरोपी बस क्लीनर कांटे उर्फ़ वीरेंद्र के खिलाफ धारा 323,294 ताहि 3(2)5 क 3(1)द,ध एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।


