सलमान खान फायरिंग केस: आरोपियों पर लगा मकोका, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ी मुश्किल

अभिनेता सलमान खान के घर ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपियों पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगा दिया है। मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, विदेश में बैठे उसके भाई अनमोल बिश्नोई समेत मामले में गिरफ्तार हुए दोनों शूटर और पंजाब के जालंधर से शूटरों को हथियार मुहैया कराने वाले दबोचे गए दोनों आरोपियों पर मकोका लगाया है।
गैलेक्सी पर शूटरों ने की फायरिंग
14 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 52 मिनट सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो शूटरों ने फायरिंग की थी. उन्होंने लगातार पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोली मिस हो गई थी. लेकिन एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, जबकि एक गोली वहां लगे झरोखे के पर्दे को भेदती हुई सलमान के घर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगी थी. इसके बाद आरोपी एक चर्च के पास अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. मुंबई पुलिस ने बिहार के शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गुजरात से गिरफ्तार किया था. इन दोनों को हथियार सप्लाई करने वाले सोनू कुमार, सुभाष चंदर बिश्नोई और अनुज थापन को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों ने ही 15 मार्च के दिन विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी. सोनू बिश्नोई और अनुज थापन पंजाब में लॉरेंस के गांव के पास फाजिल्का के रहने वाले हैं.
बता दें मकोका लगाने का मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है। महाराष्ट्र और दिल्ली में यह कानून लागू होता है। इसके तहत अंडरवर्ल्ड से जुड़े अपराधी, जबरन वसूली सहित गैरकानूनी काम जिससे बड़े पैमाने पर पैसे बनाए जाते हैं, से जुड़े मामले शामिल होते हैं। मकोका लगाकर अब मुंबई पुलिस लॉरेंस गैंग की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है। बता दें इससे पहले बीते शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई के अलावा मुंबई पुलिस ने जिन पर मकोका लगाया है, उनमें शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता के अलावा सोनू बिश्नोई और अनुज थापन का नाम शामिल है।
अनमोल बिश्नोई के पुर्तगाल में बैठे होने के सबूत
मुंबई पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्ननोई के पुर्तगल में बैठे होने के सुराग मिले हैं। पुलिस ने कहा है गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के लिंक को देखे तो पहले वह कनाडा में था, यहां से वो यूएसए चला गया। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद जिस फेसबुक आईडी से और आईपी एड्रेस के जरिए पता चलता है कि वह पुर्तगाल में है। मुंबई पुलिस जांच एजेंसियों की मदद से अनमोल बिश्नोई का सुराग जुटाने में लगी है, जल्द ही अनमोल बिश्नोई का पता लगाकर उसे देश लाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बता दें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
रायगढ़ में अनमोल बिश्नोई से शूटरों की फोन पर कराई गई थी बात
रायगढ़ में जब शूटरों को हथियार मुहैया कराए गए थे, तो वहां जालंधर से गए दोनों आरोपियों ने उन्हें फोन पर अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच को पकड़े गए दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन व पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। ऐसे में अब अनमोल बिश्नोई का लुकआउट नोटिस जारी कर कार्रवाई तेज कर दी है। पंजाब से पकड़े गए दोनों आरोपी सुभाष चंद्र और अनुज थापन 15 मार्च को मुंबई के पनवेल में शूटरों से मिले थे।
जल्द जेल में लॉरेंस से हो सकती है पूछताछ
मुंबई क्राइम ब्रांच जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ कर सकती है। लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई दोनों को क्राइम ब्रांच ने इस केस में मोस्ट वांटेड घोषित किया है। बता दें पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद जेल में हुए लॉरेंस के इंटरव्यू में भी उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कबूल की थी। इंटरव्यू में लॉरेंस ने कहा था कि अभिनेता सलमान खान ने बिश्नोई समाज का निरादर किया है, इसके लिए वह जब तक उसके समाज से माफी नहीं मांग लेते तब तक वह उसको माफ नहीं करेगा। हालांकि, इस इंटरव्यू के बाद एनआईए, पंजाब पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंग के हजारों गुर्गों को दबिश देकर दबोचा था



