Latest
गरीबों के आशियाने पर पुलिस का कब्जा।
गरीबों के आशियाने पर पुलिस का कब्जा।
डबरा।भाजपा शासनकाल में सभी जिले की तहसीलों में असहाय, बेवस, अनाथ गरीबों के लिए बनाए गए आशियाने “रेन बसेरा” में गरीबों के लिए जगह नहीं मिल रही, लेकिन बाहर से आई पुलिस ने रैन बसेरा में डेरा जरूर जमा लिया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर शासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बाहर से आई एसटीएफ पुलिस ने अपना डेरा जमा लिया है, जबकि इन रेन बसेरा अनाथ बेसहारा लोगों के लिए बनाया गया था। जो रात्रि में सड़क पर रात बिताते थे उनको राहत पहुंचाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ए रेन बसेरा नाम का आशियाने गरीबों के लिए बनाए गए थे।
शहर के रेन बसेरे में जगह ना मिलने से रेलवे स्टेशन की शरण में सोते हैं गरीब अनाथ लोग।



