Latest

गणक घनश्याम बंसल की चली ऑफिस में गुंडई। देखें वीडियो सहित पूरा मामला

गणक घनश्याम बंसल की चली बी.ई.ओ ऑफिस में गुंडई।

रिपोर्ट विजयपुर। जब बी.ई.ओ. कार्यालय में पदस्थ गणक भरोषी लाल प्रजापति अपने सरकारी कार्य मे व्यस्थ थे तभी वहाँ घनश्याम बंसल निवासी वीरपुर ने न केवल सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की बल्कि गणक भरोषी लाल प्रजापति को जान से मारने की धमकी भी दी।

घनश्याम बंसल स्वयं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में गणक के पद पर पदस्थ है।रिपोर्ट एवम भरोषी लाल प्रजापति जी के अनुसार, वह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपुर में गणक के पद पर कार्यरत है तथा कार्यालय का विधानसभा प्रभारी के पद पर भी पदस्थ है।जब प्रजापति जी अपना विधानसभा संबंधी एवम अन्य कार्यालय संबंधी कार्य कर रहे थे इसी बीच घनश्याम बंसल गणक कार्यालय शा. उ.मा. वि. श्यामपुर ,आये प्रजापति जी ने विधानसभा प्रश्न क्रमांक 420 एवम 529 की जानकारी के बारे में पूछा और बताया कि आपके द्वारा भेजी गयी जानकारी समय सीमा पर न भेजे जाने के कारण जानकारी अप्राप्त वरिष्ठ कार्यालय में भेज दी गयी है।इस बात पर घनश्याम बंसल भड़क गया और गणक प्रजापति से गाली गलौच करने लगा एवम जान से मारने की धमकी भी दी घनश्याम बंसल ने अपने फोन से बात कर उपद्रवियों को बी.ई.ओ. कार्यालय विजयपुर में बुलाने की भी बात की एवम एक गाड़ी उपद्रवियों की कार्यालय स्थल पर भी पहुची।साथ मे अपनी गलती को छुपाने के लिए गणक प्रजापति पर 1000 रुपये रिश्वत मांगने की अफवाह कार्यालय में फैलायी। ताज्जुब की बात तो यह है कि घनश्याम बंसल की अनुशासन हीनता इतनी बढ़ गयी कि जब उपद्रव कार्यालय में चल रहा था तब वहां बी.ई.ओ. श्री बकील रावत भी उपस्थित थे।

घनश्याम बंसल के उपद्रव का सिलसिला यही तक सीमित नही था उसने गणक प्रजापति जी के लड़के कृष्ण कांत प्रजापति को भी श्यामपुर में नौकरी न करने देने एवम नौकरी से हटाने की धमकी दे डाली। कृष्णकांत प्रजापति शा. उ.मा. वि. श्यामपुर में सहायक डेटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है वह श्यामपुर से बी.ई.ओ.कार्यालय विजयपुर में वेतन संबंधी अन्य कार्य हेतु आसंजित है।
प्रजापति जी ने घनश्याम बंसल की इस प्रकार की गुंडई की शिकायत पुलिस अधीक्षक श्योपुर, कलेक्टर महोदय श्योपुर एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर,अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयपुर, थाना प्रभारी विजयपुर को आवेदन देकर गणक घनश्याम बंसल पर उचित कार्यवाही की मांग की।

Show More

Related Articles

Back to top button