मंडी विशेष
बदनावर में किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

बदनावर। कानवन थाना इलाके के ग्राम कोद में जगदीश पाटीदार ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले ही किसान ने अपनी 5 बीघा जमीन बेची थी।
सोमवार सुबह पेड़ पर लाश लटकती देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारा। जगदीश की मौत की खबर सुन परिवार वाले वहां दौड़े चले आए। बताया जा रहा है कि वो कुछ दिनों से परेशान रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।



