पोस्टमास्टर की मनमानी से आम नागरिक परेशान

*पोस्ट ऑफिस डांक लेने पहुँचा युवक तो खनियांधाना पोस्टमास्टर बोले शाम को 5 बजे के बाद पोस्ट ऑफिस बंद होने के बाद बाहर मिल लेना फिर बताता हूं की मैं कौन हूँ*

मीडिया के पहुचने पर मीडिया से भी की पोस्टमास्टर ने बत्तमीजी
*भोपाल* :- खबर खनियांधाना के पोस्ट ऑफिस से है जहां आये दिन पोस्ट मास्टर की मनमानी से आम जनता परेशान हो रही है ग्राहकों के प्रति पोस्ट मास्टर का बात करने का रबैया ठीक नही है और ग्राहकों से बदतमीजी से पेश आते हैं ताजा मामला हाल ही में एक ग्राहक महावीर जैन की एक डांक पोस्ट ऑफिस में आई थी और पोस्ट ऑफिस से फोन पहुँचा की तुम्हारी डांक आई है पोस्ट ऑफिस से ले जाओ जिसके बाद डांक लेने के लिए उक्त युवक करीब 8 दिन से बराबर चक्कर काट रहा है जब आज महावीर जैन फिर से पोस्ट ऑफिस पहुचा तो पोस्ट मास्टर से डांक देने की बात कही तो पोस्ट मास्टर ने इधर उधर ढूंढने के बाद डांक नही मिलने की बात कही जिसके बाद जब महावीर जैन ने बिरोध किया और कहा कि मेरी डांक जब बहुत दिन पहले आई है और आपके द्वारा फोन लगा कर बुलाया गया उस दिन से आज करीब 8 दिन हो चुके है पर मुझे डांक नही मिली आखिर डांक कहां गई और पोस्ट मास्टर ने उक्त युवक से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जब महावीर जैन ने मीडिया को बुलाया तो मीडियाकर्मियों ने पोस्ट मास्टर से बात की तो मीडियाकर्मियों से भी पोस्ट मास्टर ने बदतमीजी की और पोस्ट मास्टर कृष्ण गोपाल बाथम मीडिया कर्मियों से वे उक्त युवक महावीर जैन से बोले की शाम 5 बजे पोस्ट ऑफिस की सटर बंद होने के बाद बाहर मिल लेना फिर बताता हूं की में कौन हूं इस बात से पोस्ट मास्टर की गुंडयाई का अंदाजा लगाया जा सकता है की पोस्ट मास्टर तो कम गुंडा ज्यादा हों वही स्टाफ में डांक लाना लेजाने का काम करने बाले मोहनलाल शर्मा पोस्ट ऑफिस में न होने के बाद पोस्ट ऑफिस में उनका लड़का भरत शर्मा मिला और बोला कि में पोस्ट ऑफिस में में शासकीय कर्मचारी हु और वह भी पोस्ट मारस्टार साहब के साथ मीडियाकर्मियों व उक्त युवक महावीर जैन से बहुत ही ज्यादा बत्तमीजी से बोलते हुए गाली गिलोंच की वही अगर बात करें शासकीय कर्मचारी की तो ऐसा क्या नियम में है कि पिता जी की नोकरी है और पिता जी घर लेटे हुये है और लड़का ऑफिस में आकर कस्टूमरो व मीडिया से गुंडा गिरी से बात कर गाली गिलोंच करे व पिता की नोकरी करे ऐसा कौन सा नियम है पोस्ट ऑफिस के बरिष्ट अधिकारियों को इस पर संज्ञान में लेना चाहिये और कार्यवाही करना चाहिये और आगे बात करें तो पूरा खनियांधाना नगर इन दिनों डांक न बटने से बहुत ही ज्यादा खासी परेशानी से जूझ रहा है जब इस पूरे मामले में पोस्ट ऑफिस के बरिष्ट अधिकारी गुना निरीक्षक डांक विनय श्रीवास्तव से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नही आई है पर आपके द्वारा बताया गया है तो में तत्काल जांच कराता हु और कार्यवाही करता हु आप लोग खबर नही बनाये मुझे चार पांच लाईन लिख के भेज दो में तत्काल कार्यवाही करता हु

