Latestमध्यप्रदेश

कमलनाथ को मिली प्रदेश अध्यक्ष की कमान, पूर्व अध्यक्ष बोले-नहीं लडूंगा चुनाव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा और लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. वरिष्ठ नेता कमलनाथ को कांग्रेस की कमान सौंपने के निर्णय का स्वागत करते हुए अरुण यादव ने कहा कि उनकी नई भूमिका हाईकमान तय करेगा.

एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने गुरुवार शाम को संवाददाओं से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ को अध्यक्ष बनाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं, उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. अरुण यादव ने चारों कार्यकारी अध्यक्षों को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम सब मिशन 2018 में मिलकर काम करेंगे. अरुण यादव ने कहा कि ‘मैं विधानसभा और लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा, सिर्फ संगठन का काम करुंगा.’

अरुण यादव ने अगली भूमिका के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर बताया कि 28 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी, उनके निर्देशों का पालन करूंगा. यादव ने न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जो अच्छा हुआ वो कार्यकर्ताओं के खाते में गया, जो बुरा हुआ वो अरुण यादव के खाते में’. अरुण यादव के इस बयान से उनकी नाराजगी साफ दिखी.

अरुण यादव ने बताया कि अभी उनकी नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ से कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्हें दोपहर 12 बजे इस निर्णय की सूचना मिली. संगठन में बदलाव की जरूरत थी इसलिए हाईकमान ने यह निर्णय लिया.

Show More

Related Articles

Back to top button