
उमरिया:- उमरिया जिले के बांधवगढ़ रोड में अनियंत्रित ध्रुव ट्रेवल्स की बस ने 2 साधुओं को कुचला दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई । पुलिस बस को जप्त कर कर रही है कार्यवाही |
उमरिया जिले के उमरिया बांधवगढ़ रोड में जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर परासी मोड़ में मानपुर की तरफ से आ रही ध्रुव ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 18 पी 0163 ने उमरिया से छपडौड आश्रम जा रहे बाईक क्रमांक एम पी 54 एम 0930 सवार दो साधुओं को कुचल दिया जिसमें दोनों साधुओं की मौके पर मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया गया कि ग्राम बल्हौंड निवासी संत विमलेश द्विवेदी और उनके साथ ग्राम कुचवाही निवासी संत जवाहर तिवारी विमलेश की प्लेटिना बाईक से छपडौड आश्रम जा रहे थे तभी परासी मोड़ के पास अनियंत्रित गति से डोडका मानपुर से आ रही ध्रुव ट्रेवल्स की बस ने कुचल दिया और बस का चालक मौके से फरार हो गया, घटना में दोनों साधुओं की मौके पर ही मौत हो गई |