ईस्टर्न हाइट स्कूल प्रबन्धक पर FIR कराने के लिये ज्ञापन
ईस्टर्न हाइट स्कूल प्रबंधक पर FIR कराने के लिए सौंपा ज्ञापनशिवपुरी।3 जनवरी को ईस्टर्न हाइट स्कूल की बस ने लापरवाही से चलते हुए एक 6 वर्षीय लड़की को कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।जिससे गुस्साए लोगो ने गाडी के कांच फोड़ दिए थे और आज पालक संघ द्वारा कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि जिले में निजी स्कूल बच्चो की सुरक्षा के सम्बन्ध में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं CBSE बोर्ड के नियमों को ताक पे रख कर अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे है जिससे बसों द्वारा आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है।जिसे जिला परिवहन अधिकारी व पुलिस प्रशासन मूक बन कर देख रहा है।जिसके चलते 3 जनवरी को ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की बस क्रमांक MP07P0261 ने सड़क किनारे जा रही 6 वर्षीय छात्रा को लापरवाही से वाहन चलते हुए कुचल दिया था जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी थी।जिसपर पालक संघ द्वारा स्कूल प्रबंधक पर FIR करने की मांग की गयी है।


