रिलीज : बाल ठाकरे की बायोपिक का ट्रेलर, नवाज़ुद्दीन निभा रहे हैं ये दमदार किरदार

कल रिलीज होगा बाल ठाकरे की बायोपिक का ट्रेलर, नवाज़ुद्दीन निभा रहे हैं ये दमदार किरदार
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को और भी खास बनाने के लिए बाला साहेब ठाकरे की निजी जीवन से जुड़ी कई चीजों को भी दिखाया जाएगा.
बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार अदाकारी का जलवा बिखेर चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही बायोपिक को लेकर काफी चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को और भी खास बनाने के लिए बाला साहेब ठाकरे की निजी जीवन से जुड़ी कई चीजों को भी दिखाया जाएगा.
अब फिल्म की पूरी टीम कल यानी कि बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार है. मंगलवार को ख़ुद नवाज़ुद्दीन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बुधवार को रिलीज किए जाने वाले ट्रेलर की जानकारी दी.इससे पहले फिल्म में नवाज़ुद्दीन का पहला लुक भी रिलीज किया जा चुका है जोकि काफी चर्चा में रहा.
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



