*मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के इमामों और मोआजिन की तनख्वाह बढ़ाने का किया ऐलान*
*मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के इमामों और मोआजिन की तनख्वाह बढ़ाने का किया ऐलान*
नई दिल्ली।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां आयोजित इमाम कॉन्फ्रेंस में दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों और मोआजिन के वेतन वृद्धि की घोषणा के साथ-साथ गली मोहल्लों की मस्जिदों के इमामों और मोआजिन को तनख्वाह दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमने इमाम को 18 हजार रुपया और मोआजिन को 16 हजार रुपया देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही गली मोहल्ले की मस्जिद कें इमामों और मोआजिन को भी वेतन देने का फैसला लिया है और इन्हें क्रमशः 14 हजार और 12 हजार रुपया प्रदान किया जाएगा. दिल्ली भर में ऐसी 1500 मस्जिदेहैं जिनके इमामों और मोआजिन को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली ऐसा राज्य बन गया है जहां पर इमामों और मोआजिन का वेतन सबसे अधिक हो जायेगा.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित इमामों और मोआजिन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में वक्फ संपत्ति मौजूद है, लेकिन पिछली सरकारों ने इसका सही उपयोग नहीं किया था जिसकी वजह से वक्फ बोर्ड हमेशा कमजोर बना रहा. हमारी सरकार ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाने को कहा था जिसपर अमल करते हुए अमानतुल्लाह खान ने बोर्ड की संपत्तियों कि किराएदारी मार्केट रेट पर करने का काम शुरू किया है और इसका फायदा भी नजर आने लगा है. किराएदारी के रूप में वक्फ में लाखों रुपया जमा हो चुका है. इन पैसों का इस्तेमाल मुसलमानों के कल्याण के लिए किया जाएगा।



