Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

बिना नंबर प्लेट वाले वाहन पर की जावेगी कार्यवाही,चालू होगा अभियान

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिला शिवपुरी के समस्त वाहन चालकों को बताया गया कि वाहन में लगी नंबर प्लेट में नंबर अगर अस्पष्ट पाए गए या फ़र्ज़ी नंबर प्लेट पायी गई या बिना ट्रांसफर कराये किसी और के नाम पर चला रहे होंगे तो उनके ऊपर यातायात अधिनियम की धाराओं के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी के द्वारा कठोर कार्यवाही की जावेगी।
अतः सभी वाहन चालकों को वाहन और उसके कागजात दुरूस्‍त रखना चाहिए। पुलिस कप्‍तान ने जनता से कहा कि वह  अपने वाहन पर नंबर प्लेट पर लगे नंबर स्पष्ट लिखवाये तथा किसी प्रकार की फ़र्ज़ी नंबर प्लेट ना हो और वाहन का जो नंबर है वो आपके ही नाम पर रजिस्टर हो अगर ऐसा नहीं पाया गया तो उन पर  पूर्ण रूप से कार्यवाही की जावेगी ।
Show More

Related Articles

Back to top button