गुजरात एग्जिट पोल में भाजपा की बल्ले-बल्ले

नई दिल्‍ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा सामने आ गया है।

दक्षिणी गुजरात में 2012 के मुकाबले कांग्रेस को 5 सीटों का फायदा हो रहा है लेकिन फिलहाल ताजा रूझान के मुताबिक बीजेपी को सौराष्‍ट्र, कच्‍छ और दक्षिणी गुजरात में भारी बढ़त मिल रही है।

सबसे पहले सौराष्‍ट्र और कच्‍छ की 54 सीटों का रुझान सामने आया है। इसके अनुसार बीजेपी को 31 से 37, कांग्रेस को 16 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि अन्‍य को केवल 1 सीट मिलने का अनुमान है।

एग्जिट पोल :

सौराष्‍ट्र और कच्‍छ की 54 सीटें

– बीजेपी को 49 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 और अन्‍य को 10 प्रतिशत सीटें

– बीजेपी को 34, कांग्रेस को 19 व अन्‍य को 1 सीटें मिलने का अनुमान

दक्षिण गुजरात

दक्षिण गुजरात में सात जिलों की 35 सीटों के लिए

– बीजेपी को 52 प्रतिशत, कांग्रेस को 40 और अन्‍य को 08 प्रतिशत सीटें

– बीजेपी को 21 से 27, कांग्रेस को 9 से 13 व अन्‍य को 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान

टाइम्‍स नाऊ VNR के सर्वे के मुताबिक

टाइम्‍स नाऊ के सर्वे के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 109 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को 70 सीटें मिल रही हैं।

इंडिया टुडे एक्सिस के अनुसार

बीजेपी को 99 से 113 सीटें

कांग्रेस को 68 से 64 सीटें

अन्‍य को 104 सीटें मिलने का अनुमान