
जबलपुर । शिवसेना ने प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुंनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसी क्रम में सँगठनात्मक नियुक्तियों का दौर चल रहा है। सन्गठन को मजबूत करने ग्वालियर सम्भाग में महत्वपूर्ण नियुक्ति की गईं हैं।
शिवसेना विधानसभा प्रभारी मनीषा वर्मा ने बताया कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से एवं शिव सेना पक्ष प्रमुख माननीय उद्धव साहेब ठाकरे एवं युवा शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य साहेब ठाकरे के आदेशानुसार शिवसेना उत्तर भारत समन्वयक राष्ट्रीय संगठक गुलाबचंद दुबे एवं शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख ठाडेशवर महावर जी की अनुशंसा से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज शिवसेना कार्यालय जबलपुर मेंं शिवसेना मध्य प्रदेश महासचिव (ग्वालीयर चंम्बल सभाग) के पद पर ठाकुर प्रताप सिंह तोमर को नियुक्त किया गया है।
शिवसेना मध्यप्रदेश परिवार की ओर से ठाकुर प्रताप सिंह तोमर को महासचिव पद पर नियुक्त होने पर शिवसैनिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस नियुकि से सम्भाग में नई ऊर्जा प्राप्त होगी।




