ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एटीएम क्लोन बनाने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एटीएम क्लोन बनाने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार
ग्वालियर।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन(भापुसे) को आवेदक अजीत जादौन जो एयरफोर्स एसबीआई एटीएम पर गार्ड के रूप मे पदस्थ है द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र के जरिये दिनांक 07.01.2019 को शाम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से एटीएम को स्वैप कर क्लोन बनाकर बैंक के खाते से निकाले जाने के सम्बन्ध में शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अपराध) ग्वालियर श्री पंकज पाण्डे को उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ग्वालियर से त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन मे थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ग्वालियर श्री विनोद छावई द्वारा उनि0 हरेन्द्र राजपूत को उक्त शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उनि0 हरेन्द्र राजपूत ने उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा और क्राइम ब्रांच की टीम एवं ग्वालियर सायबर सेल के आर0 विश्वीर जाट, के0पी0 यादव और आकाश पाण्डे के साथ मिलकर आवेदक द्वारा बताये गये एटीएम की फुटेज निकलवायी। जिसमे दिखा कि दिनांक 07.01.19 की शाम को एटीएम पर एक लडकी रुपये निकालने आई। जिसके पीछे खडे लडके ने उसका एटीएम लेकर अपने हाथ में बडी ही चालाकी से रखे मशीन में स्वैप कर लिया। गार्ड व लडकी ने यह देख लिया जब उन्होने उसे पकड़ा तो उसने बडी ही चालाकी से वह मशीन अपने पीछे खडे साथी को दे दी और दोनों वहाँ से मशीन लेकर भाग निकला। आज दिनांक 09.01.19 को आरोपी को एटीएम से प्राप्त फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ मे अपना नाम कृष्णा उर्फ गोलू तोमर पुत्र सुरेन्द्र सिंह तोमर उम्र 21 साल निवासी ग्राम खनेंता, भिण्ड बताया। गिरफ्तार बदमाश पर क्राइम ब्रांच मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उससे उसके अन्य साथयों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।



