Latest

कांग्रेस ने कर्नाटक में जारी किया घोषणा पत्र

मैंगलोर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दल अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। इसी में कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा सिद्धारमैया व अन्य नेता मौजूद थे।

घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘घोषणापत्र में जो भी कहा गया है पूरा किया जाएगा, पिछली बार के घोषणापत्र में जो भी वादे किए गए थे उसके 95 फीसद वादे पूरे किए जा चुके हैं।’

उन्‍होंने आगे कहा कि यह घोषणापत्र जनता से राय लेकर बनाया गया है। इस दौरान राहुल गांधी बोले, ‘यह घोषणापत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है। हमने जनता को यह नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं।’ इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक बार फिर निशाने पर लिया।

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं, लेकिन हमारे घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है।’ राहुल ने आगे कहा, आप देखेंगे कि भाजपा का घोषणापत्र 3-4 लोग मिलकर बनाते हैं। भाजपा का घोषणापत्र, आरएसएस का घोषणापत्र होता है।

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक का छह बार दौरा कर चुके हैं. कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button