मनोरंजन

‘कसौटी ज़िंदगी की कॉमोलिका बनी हिना खान निभाएंगी नेगेटिव किरदार

मनोरंजन डेस्‍क। एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ जल्द ही दूसरे सीजन के साथ आने वाला है. ऐसे में इस बार इस शो में नज़र आने वाले किरदार कौन होंगे इस बात को सभी जानना चाहते हैं.

टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में इस बार श्वेता तिवारी की जगह एरिका फर्नांडिस का नाम सामने आ रहा है. वहीं इस फेमस शो में आने वाला निगेटिव किरदार, कोमोलिका के रोल में बिग बॉस फेम हिना खान का नाम सामने आ रहा है. ये किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए पहले चंद्रकांता बनी मधुरिमा तुली को चुना गया था लेकिन बाद में किसी वजह से उनकी जगह हिना खान को लिया गया.

बहरहाल इस शो के जरिए हिना खान फिक्शन में 2 साल बाद लौटेंगी. इससे पहले वो फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नज़र आई थीं. वहीं सलमान खान के शो बिग बॉस से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली.

यही नहीं हिना खान सोशल मीडिया ट्रोलर्स की भी काफी फेवरेट हैं. वह कुछ भी करें सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में आ ही जाती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद ‘हिना हेटर्स’ एक्टिव हो गए और उनके लिए कमेंटबाजी शुरू कर दी. दरअसल हिना ने अपने किसी फोटो शूट के लिए कार्टून कैरेक्टर जैस्मीन जैसा लुक लिया था.

अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें हिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की. जिसपर उन्हें रमजान के महीने में बोल्ड कपड़े पहनने के लिए ट्रोल किया गया था.

Show More

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button