मनोरंजन

डांस रियलिटी शो में शिल्पा का दिखा खूबसूरत अंदाज

बॉलीवुड डेस्‍क। हाल ही में योगा क्वीन यानी शिल्पा शेट्टी मुंबई के एक डांस रियलिटी शो में पहुंची, जहां हर बार की तरह उनका डिफरैंट और स्टाइलिश लुक देखने को मिला।

mandihalchal

वैसे तो ज्यादा उन्हें साड़ी लुक में देखा जाता है लेकिन इस बार शिल्पा Punit Balana की आउटफिट में नजर आईं। इस इवेंट में शिल्पा ने ब्लेक प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ कॉन्ट्रास्ट प्रिंट स्लीव्स और प्रिंटेड मैचिंग स्कर्ट पहनी।

mandihalchal
अगर ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने सिल्वर ईयरिंग्स, नोज पिन पहनी, जो उनके इस लुक पर काफी सूट भी कर रही थी। इसके अलावा उन्होंने Fizzy Goblet की पंजाबी जूती पहनीं।

Show More

Related Articles

Back to top button