Latestराष्ट्रीय

पिता ने कहा-बेटी ने बताया था कि काफी खस्ताहाल है प्लेन की हालत

मुंबई। मुंबई के घाटकोपर में गुरुवार को हुए विमान हादसे में हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली फ्लाइट इंजीनियर सुरभि गुप्ता समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में बेटी सुरभि को खोने के बाद मीडिया के सामने आए सुरभि के पिता ने अपना दर्द बयान किया और इस पूरे मामले में जांच की मांग कर डाली।

फ्लाइट इंजीनियर सुरभि गुप्ता यूपी के बदायूं की रहने वाली थी और साल 2017 में उनकी शादी सोनीपत के रहने वाले ब्रजेश के साथ हुई थी और अब सुरभि का परिवार सोनीपत में ही रहता है। सुरभि अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी और प्राइवेट प्लेन कम्पनी में फ्लाइट इंजीनियर थी। गुरुवार को मुम्बई में हुए प्लेन हादसे ने सुरभि की जिंदगी छीन ली जिस खबर को सुनते ही उसके परिवार में मातम छा गया।

इस हादसे के बाद सुरभि के पिता ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि हादसे से पहले सुरभि से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी जिसमें उसने बताया था कि वो और उसकी टीम एक प्लेन की टेस्ट ड्राइव पर काम कर रही है जो काफी पुराना है ओर खस्ताहाल में है। सुरभि के पिता ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो लोग इस हादसे के दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button