रिलीज से पहले पद्मावत देखने के लिये राजी हुई करणी सेना

जयपुर। फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही राजपूत करणी सेना ने संजय लीला भंसाली का न्योता स्वीकार कर लिया है। करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि हम रिलीज से पहले फिल्म देखने को तैयार हैं।
हमने कभी नहीं कहा कि हम फिल्म नहीं देखेंगे। फिल्म निर्माता ने एक साल पहले आश्वासन दिया था कि फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिखाई जाएगी।
अब उन्होंने लिखित में न्योता भेजा है, जिसके लिए वह तैयार हैं। भंसाली ने 20 जनवरी को करणी सेना और राजपूत सभा को इस संबंध में खत लिखा था। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है।
करणी सेना के संरक्षक-अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने भंसाली के उस न्योते को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने रिलीज से पहले फिल्म पद्मावत को देखने की अपील की थी।
कालवी का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले आम जनता की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा। हमने कभी नहीं कहा कि हम फिल्म नहीं देखेंगे।
फिल्म निर्माता ने एक साल पहले आश्वासन दिया था कि फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग दिखाई जाएगी। अब उन्होंने लिखित में न्योता भेजा है, जिसके लिए वह तैयार हैं। भंसाली ने 20 जनवरी को करणी सेना और राजपूत सभा को इस संबंध में खत लिखा था।
कालवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह करणी सेना के अन्य सदस्यओं के साथ फिल्म देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें पता लगा है कि फिल्म देखने वाली कमेटी ने इस पर रोक लगाने को कहा था, लेकिन ऐसा किया नहीं गया। हमारी भावनाओं का अपमान हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट को जनभावनाओं का ख्याल रखना चाहिए।’
करणी सेना के अध्यक्ष ने बताया, ‘हमें एक पत्र मिला था, जिसमें हमसे फिल्म पद्मावत देखने का आग्रह किया गया था।
भंसाली को लगा होगा कि हम उनका यह न्योता ठुकरा देंगे, लेकिन हमने उनका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। हम रिलीज होने से पहले फिल्म ‘पद्मावत’ देखने के लिए तैयार हैं। हम मिलकर यह निर्णय लेंगे कि हमारी ओर से फिल्म को कौन देखेगा।’