ग्वालियरमनोरंजन

डब्बू अंकल को यूट्यूब पर देख बच्चे सीख रहे डांस स्टेप्स

ग्वालियर। अपने एक वीडियो से डांसिंग स्टार संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल कई लोगों के लिए एक इंस्प्रेशन बन रहे हैं। चाहे बच्चे हों, युवा फिर यह उम्रदराज हर कोई उनकी डांस का दीवाना बन गया है। इसके साथ ही वो डब्बू अंकल के वीडियो को देखकर डांस स्टेप्स सीख रहे हैं।

इंटरनेट पर इस समय डब्बू अंकल के डांस वीडियो की बाढ़ सी आई हुई है। हर कोई इन वीडियो को शेयर और लाइक कर रहा है। दूसरी तरफ यूट्यूब पर भी अलग-अलग चैनलों पर उनके वीडियो बड़ी संख्या में अपलोड किए गए हैं, जिन्हें देखकर कई लोग डांस की बारीकियां सीख रहे हैं। थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाले मयंक श्रीवास्तव कहते हैं कि डब्बू अंकल के वीडियो देखकर वह काफी उत्साहित हैं। उन्हें भी पहले डांस का शौक था, लेकिन बीच में इसकी प्रैक्टिस बंद कर दी थी। उन्हें इसमें कोई कॅरियर नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अब एक बार फिर वो डांस को लेकर एक्साइटेड हैं। दोबारा से डांस शुरू करने की सोच रहे हैं। उनकी प्लानिंग है कि काम से कुछ समय निकालकर कोई डांस क्लास ज्वॉइन कर लें।

फेस एक्सप्रेशन और स्टेप्स हैं काफी नेचुरल

मुरार में रहने वाले स्टूडेंट रवि कहते हैं कि जब उन्होंने डब्बू अंकल का वीडियो पहली बार देखा, तभी से उनके फैन हो गए। वह डांस सीख रहे हैं। इसके बावजूद वैसे स्टेप्स नहीं कर सकते, जैसे उन्होंने वीडियो में किए हैं। खास बात यह है कि डांस करते समय उनके हर स्टेप में काफी नेचुरेलटी दिखती है। उनके फेस एक्सप्रेशन भी बनावटी नहीं हैं, जिसकी वजह से उनकी परफॉर्मेंस को हर कोई पसंद कर रहा है। बड़े फिल्म सितारे भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। चाहे सलमान खान हों या फिर गोविंदा हर कोई उन्हें मिलने के लिए बुला रहा है। डब्बू अंकल की तरह वह भी कोशिश करेंगे कि अपने डांस में नेचुरेलिटी लाएं।

लगन हो तो उम्र कुछ नहीं

हजीरा में रहने वाले सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट अनुज माथुर कहते हैं कि डब्बू अंकल से उन्हें यह सीख मिली है कि यदि आपके अंदर किसी चीज को लेकर लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। संजीव श्रीवास्तव पिछले कई सालों से डांस कर रहे थे, लेकिन सफलता उन्हें इस उम्र में मिली। इससे यह सीख मिलती है कि हमें अपनी कोशिश जारी रखना चाहिए। यदि कोशिश में ईमानदारी होगी तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। आपकी उम्र टैलेंट के आगे कोई मायने नहीं रखती हैं

Show More

Related Articles

Back to top button