Heritage Train: मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू…, रास्ते की विशेषता भी बताएगा गाइड

इंदौर। मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू…चली आ तू चली आ.. यह गाना सुनते ही प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की आवाज और ट्रेन के दृश्य अपने आप ही आंखों के सामने घूमने लगते हैं। लोगों का कहना है कि यह गाना किशोर तब गुनगुनाते थे, जब वे खंडवा से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे होते थे। बाद में यही गाना फिल्म में फिल्माया गया। पर्यटकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए रेलवे हेरिटेज ट्रेन के कोच में किशोर कुमार के गाए गीत बजाएगा
पहले दिन हेरिटेज ट्रेन चलाने के दौरान यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया। यात्रियों के सुझाव को इसमें शामिल किया जा रहा है। उसी आधार पर इस ट्रेन में कुछ और नई चीजें भी धीरे-धीरे जोड़ी जाएंगी। इसमें एक गाइड भी रखा जाएगा, जो ट्रेन में ही मौजूद रहेगा। ट्रेन जिस स्थान से गुजरेगी, वह वहां की पूरी जानकारी देगा। इसमें वह पातालपानी स्टेशन का महत्व, टंट्या मामा भील की जानकारी, पातालपानी झरने और आसपास के क्षेत्र की बातें, सुरंगों का समय और उनकी बनावट का तरीका बताएगा। इसके अलावा हाल ही में हुई फिल्म पेडमैन की शूटिंग के दृश्य कहां फिल्माए गए हैं, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।
किशोर की पसंदीदा थी ट्रेन
किशोर कुमार जब भी इंदौर आते थे तो वे खंडवा से इसी ट्रेन में बैठते थे। कालाकुंड से पातालपानी का नजारा देखने के लिए वे ट्रेन पर चढ़कर सफर करते थे। ट्रेन में गाइड इस किशोर कुमार से जुड़े किस्सों की जानकारी भी देगा।
अभी ट्रेन कैप्टन निभा रहे गाइड की भूमिका
हेरिटेज ट्रेन के आरक्षित कोच के डिब्बे में ही गाइड के रूप में ट्रेन कैप्टन को नियुक्त किया है। वे ही पर्यटकों को गाइड कर रहे हैं। साथ ही गाड़ी चलने के दौरान लोगों को स्टेशन के बाहर खड़े रहकर अनाउंस कर बुलाने का काम किया जा रहा है।
सुझाव कर रहे शामिल
पहले दिन सफर करने वाले लोगों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने किशोर कुमार के गीत बजाने के अलावा अन्य सुझाव रखे हैं। साथ ही स्थानों की विशेषता बताने के लिए भी अलग से गाइड रखा जाएगा। -आरएन सुनकर, डीआरएम




