मंडी विशेषमध्यप्रदेश

ग्वालियर : परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को किडनैप करने की कोशिश

ग्वालियर। एक तरफ जहां प्रदेशभर में छेड़खानी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है तो दूसरी तरह यहां शहर में एक छात्रा का सरेआम अपहरण करने की कोशिश हुई। बीएमएचएस की छात्रा परीक्षा देकर लौट रही थी, इसी दौरान सहापाठी छात्र मोहित वैश्य सहित 3 लोगों ने उसे अगवा करने की कोशिश की। जब छात्रा वहां से भाग गई तो उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि मोहित उसे 6 महीने से परेशान कर रहा था।

इधर कपड़े से मुंह बांधे लड़के-लड़कियों पर कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रास्ते में मनचलो पर कार्रवाई की। इसमें कपड़े से मुंह बांधे लड़के-लड़कियों को भी रोका गया। बसों, चार पहिया और दो पहिया वाहनों को रोककर भी चेकिंग की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button