शिवपुरी
शिवपुरी : गांव बासरैया में सो रही महिला पर हमला कर हाथ-पैर काटे

शिवपुरी । शिवपुरी में पोहरी से 13 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बासरैया में रविवार की देर रात 12 बजे घर के बाहर सो रही एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका 1 पैर औऱ 1 हाथ काट दिया। 28 साल की सुनीता गुर्जर बीते 10 साल से अपने मायके में रह रही है। बताया जा रहा है कि घटना को 2 लोगो ने अंजाम दिया। वारदात की वजह का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।
घटना की खबर मिलते ही डायल 100 तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को गम्भीर हालत में पोहरी अस्पताल लेकर आए, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसको शिवपुरी रेफर कर दिया गया। महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण बाद में ग्वालियर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचकर छर्च थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने तफ्तीश शुरू की।




