Latest
छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता ने वन विभाग के लेबर रूम में फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता ने वन विभाग के लेबर रूम में फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री व पूर्व एल्डरमैन बृजलाल नामदेव (50) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पनियाजोब बांध के पास बने वन विभाग के लेबर रूम में फंदे पर लटका उनका शव मिला। खबर फैलते ही अंचल में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि भगत सिंह चौक निवासी भाजपा नेता नामदेव शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले थे। शनिवार सुबह वनकर्मियों ने उनकी लाश फारेस्ट विभाग के लेबर रूम में देखी। उन्होंने बोरतलाव पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। एएसआइ बीआर ठाकुर ने कहा कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।


