Latestबुंदेलखंडमध्यप्रदेश

सहपाठी का अश्लील वीडियो बनाया फिर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था दुष्कर्म

भोपाल। एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली युवती को सहपाठी ने शादी का झांसा देकर भरोसे में लिया। इसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।

मामले की शिकायत उज्जैन महिला थाने में दर्ज हुई है। केस डायरी छोला मंदिर थाना भेजी गई है। छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी 32 वर्षीय युवती वर्ष-2016 में छोला मंदिर इलाके के एक निजी मेडिकल कॉलेज में बीडीएस का कोर्स कर रही थी। तब उसकी पहचान सहपाठी सिद्धार्थ दीक्षित से हो गई थी।

उनके बीच नजदीकियां बढ़ने पर सिद्धार्थ ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। भरोसा बढ़ जाने के कारण 7 अप्रैल 2016 को युवती, सिद्धार्थ के तिरुपति अभिनव होम्स स्थित कमरे पर चली गई थी। वहां सिद्धार्थ ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद वह जब भी मौका मिलता, युवती के साथ ज्यादती करता था। बार-बार शादी की बात टालने पर युवती ने सिद्धार्थ से दूरी बनाने की कोशिश की। इस पर सिद्धार्थ ने युवती से कहा कि उसने अपने संबंध का अश्लील वीडियो बना लिया है। यदि वह उसका कहना नहीं मानेगी, तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

कोर्स पूरा करने के बाद युवती उज्जैन में जाकर जॉब करने लगी थी। पिछले दिनों युवती ने घटना के बारे में अपनी सहेली को बताया। सहेली ने घटना की शिकायत पुलिस में करने की सलाह दी। युवती ने उज्जैन महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

उज्जैन पुलिस ने डॉ. सिद्धार्थ के खिलाफ जीरो पर दुष्कर्म का केस दर्ज केस डायरी छोला मंदिर थाने भेज दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस मामले में थाने में असल एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button