जनसुनवाई में आए दिव्यांग पति-पत्नी, बोले 78 दिन हो गए नहीं मिली विवाह प्रोत्साहन राशि

शिवपुरी। साहब, हमारी शादी को 78 दिन हो गए है और शादी के इतने दिन बाद भी हमें विवाह प्रोत्साहन की राशि नहीं मिली,कब मिलेगी। मैं आंखों से 100 फीसदी दिव्यांग हूं और पत्नी पैरों से 70 फीसदी दिव्यांग है। पत्नि की लाठी के सहारे अपनी शिकायत लेकर हम दोनों आपके पास तक आए है। हमारी मदद करो साहब। यह शिकायत लेकर ग्राम अमोला निवासी धर्मेंद्र सिंह पत्नी वंदना के साथ आया। जिस पर एसडीएम एल के पांडेय ने मामले को दिखवाने की बात कही।
मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे लोगों ने जनसुनवाई में अपनी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखीं। चूंकि नई कलेक्टर की पहली जनसुनवाई थी। इसलिए लोगों की अपेक्षा थी कि सुनवाई जल्द होगी इसलिए अन्य जनसुनवाई की तुलना में आवेदकों की संख्या इस बार ज्यादा देखी गई। हालांकि जनसुनवाई में कलेक्टर शिल्पा गुप्ता 11 बजे के बजाए 1 घंटे देरी यानि 12 बजे शामिल हुईं पर जनसुनवाई में भीड़ अधिक होने पर वह 1 घंटे देरी तक यानि 1बजे के बजाए 2 बजे तक वह बैठी रहीं।
शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों से आदिवासी समुदाय की कला आदिवासी ने जैसे ही कलेक्टर शिल्पा गुप्ता को कलेक्टोरेट के बाहर निकलते देखा तो वह कलेक्टर के पास पहुंची और बोली कि हमारे बीपीएल कार्ड नहीं बन रहे और हमें पेंशन भी नहीं मिल रही इतना कहते ही वह कलेक्टर के पैरों में झुकी तो कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने कहा कि आप यह क्या कर रहीं है। आप मुझसे बहुत बढ़ी है।
सीमांकन करा दो, पटवारी 7 को 4 बीघा बता रहा है
एस पी ऑफिस में पदस्थ दीवान लालजीराम यादव ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी रन्नौद के ग्राम भिलारी में 7 बीघा जमीन है। जो प|ी श्याम कुंवर के नाम से है। इस जमीन का दो बार सीमांकन हो चुका है पर पटवारी अन्य लोगों से मिलकर उसकी 7 बीघा जमीन को 4 बीघा बता रहा है। इसलिए इस जमीन का फिर से सीमांकन किया जाए। एस डीएम एल के पांडे ने आवेदन लेकर एसएलआर को कार्रवाई के लिए मार्क कर दिया।
आईटीआई छात्र बोले – कॉलेज संचालक प्रैक्टिकल में कर रहे फेल
जिले के दिनारा में संचालित आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने जनसुनवाई के दौरान एस डीएम को शिकायत करते हुए कहा कि ज्ञानार्जन प्राइवेट आईटीआई से उन्होंने इलेक्ट्रीशियन स्टेनो ट्रेड की प्राइवेट परीक्षा लक्ष्मण सेठ प्राइवेट आईटी आई से दी थी। जिसमें छात्रों ने अधिकांश प्रश्नों को हल किया था पर मूल्यांकन पद्धति में त्रुटि होने के कारण छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया।ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों का परिणाम 90 फीसदी है जबकि प्रायोगिक में परिणाम 30 फीसदी से भी कम है। ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्रों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम पांडे ने जांच के लिए आवेदन आईटीआई प्राचार्य को सौंपा है।
बेटी के पैरों में परेशानी, आर्थिक सहायता कर दो,बीपीएल बनवा दो ताकि ऑपरेशन हो जाए
पुरानी शिवपुरी में रहने वाले शफीक खान अपनी बेटी ऐरिश बानो को गोद में उठाकर लाए और बोले कि इसकी पैरों की तकलीफ मुझसे देखी नहीं जाती। एक पैर का ऑपरेशन ग्वालियर में हो चुका है। अब दूसरे पैर का ऑपरेशन होना है। यदि बीपीएल बन जाए तो राहत होगी और उपचार को आर्थिक मदद मिल जाए तो जल्द ऑपरेशन करा सकूंगा। इसके बाद कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने उनके आवेदन को सीएमएचओ को रेफर कर दिया।सोसाइटी कह रही 120 क्विंटल से ज्यादा नहीं लेंगे,मेरे यहां 750 क्विंटल चना हुआ, अब उसे क्या बाजार में बेचूं
शिवपुरी तहसील के गांव ठेह सुहारा के किसान हरपाल सिंह धाकड़ ने कहा कि भावांतर योजना में उसने 750 क्विंटल चना बेचने का पंजीयन कराया था।फसल बेचने जब वह पिपरसमां केंद्र पर गया तो उससे सिर्फ 120 क्विंटल ही चना लिया जबकि उसे पूरा माल बेचना है। किसानों के साथ खरीदी केंद्रों पर छलावा हो रहा है। ऐसे में हमारा चना बिकवाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने खरीदी केंद्र पर चना बिक सकें इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।



