
खनियाधाना ( शिवकांत सोनी ) । अभी अभी खबर आ रही है कि खनियाधाना थाना अंतर्गत जालमपुर तलइया के पास एक 70 वर्षिय बृद्ध महिला अचलकुंआर परिहार की रात्रि में गला घोंट कर हत्या कर दी ।
बताया जा रहा है कि उक्त बृद्ध महिला अपनी टपरिया में रात्रि के समय सो रही थी जब सुवह बृद्ध महिला का पुत्र बिजय परिहार पहुँचा तो व्रद्ध महिला मृत मिली पुलिस ने शव की तफसीस की तो उसके गले पर रस्सी के निशान पाए गए। फिलहाल खनियाधाना पुलिस ने मौके पर पहुँच चुकी है और जांच पड़ताल जारी है। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।




