युवक को रुपए लेकर छोड़ने के मामले में जननी एक्सप्रेस चालक पर मामला दर्ज

शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल में जननी वाहन में एक घायल युवक को खनियांधाना छोड़ने के एवज में रुपए का लेनदेन कर एक प्रसूता की फर्जी आईडी तैयार करने का आरोपित मानते हुए कोतवाली पुलिस ने जननी चालक सुनील उर्फ कल्लू ओझा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
6 अप्रैल को जननी वाहन के चालक सुनील ओझा ने खनियांधाना निवासी किसी महेंद्र नामक युवक को घायल अवस्था में उसके घर खनियांधाना तक छोड़ने के लिए संगीता नाम की महिला की फर्जी आईडी बनवाकर उक्त युवक से एक हजार रुपए की राशि लेकर खनियांधाना छोड़ने के लिए पहुंच गया। इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस के समन्वयक गिर्राजसिंह तोमर को लगी तो उन्होंने जननी चालक के खिलाफ एक शिकायती आवेदन कोतवाली में देकर उस पर कार्रवाई की मांग की। जिसकी जांच करने के बाद पुलिस ने कल उक्त आरोपित पर प्रकरण पंजीबद्घ कर लिया।



