राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने डाक विभाग के निजीकरण से किया इंकार

भोपाल। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने घोषणा की है कि डाक विभाग अब निजी कुरियर कंपनियों की तुलना में बेहतर सेवा देने की ओर अग्रसर है। मध्यप्रदेश में डाक विभाग का नया रीजन जबलपुर में खुलेगा। विभाग ने एक नया संचालनालय खोलने का निर्णय भी किया है।
राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने यह भी उम्मीद जताई कि डाक विभाग जल्दी ही सेल्फ डिपेंड हो जाएगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवं पासपोर्ट सेवा केंद्र के अलावा कई नई योजनाओं का भी ब्यौरा उन्होंने दिया। निजी करण की किसी भी संभावना को इनकार करते हुए वह बोले की हम ऐसे डाकघरों को बंद कर रहे हैं जहां रेवेन्यू बिल्कुल कम है।
विभाग में 5000 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती हो चुकी है और 3300 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.। इस अवसर पर उन्होंने संपूर्ण बीमा ग्राम योजना स्कूली बच्चों में डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने की योजना भी समझाई। उन्होंने कहा कि बदलती हुई तकनीक के हिसाब से डाक विभाग भी अपनी कार्यशैली अपडेट कर रहा है।



