LIVE: कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन आज, 28 मंत्री लेंगे शपथ

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का आज कैबिनेट गठन होगा. कमलनाथ मंत्रिमंडल में करीब 25 मंत्री शामिल होंगे. सभी मंत्रियों को फोन कर बता दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी.
कमलनाथ को अपनी टीम बनाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी. भोपाल से दिल्ली तक कई मैराथन बैठकों का दौर चला. राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद भी मंत्रिमंडल के नामों को लेकर कमलनाथ और अन्य नेताओं के बीच बैठक हुई.
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल से पहले बड़ा घमासान मचा हुआ है. के पी सिंह के समर्थक बैठे धरने पर बैठ गए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. के पी सिंह को मंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. के पी सिंह अज्ञातवास पर हैं फोन पर उन्होंने कहा मैं अभी कुछ नही बोलूंगा, मेरा नाम लिस्ट में नही है मुझे पता है.
राजभवन में शपथ समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंच पर 28 कुर्सियां लगाईं गईं हैं. सीएम और राज्यपाल के साथ मंत्रियों के शपथ को लेकर कुर्सियां लगी हैं
वहीं कई विधायकों के यहां जश्न शुरू हो गया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के छोटे भाई सचिन यादव को भी कमल नाथ के मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है. सचिन यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने दस दिन के पहले ही किसानों का क़र्ज़ा माफ़ कर दिया है




