घटना को अंजाम देने से पहले देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया युवक

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि महादेव मंदिर चोराहा खोड़ पिछोर रोड़ के पास एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंती निरी सतीश चैहान के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी बगलें झांकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो उक्त आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड मिले।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अरविंद पुत्र प्राण सिंह अहिरवार उम्र 18 साल निवासी कुलवारा थाना कोलारस का होना बताया, आरोपी के कब्जे से मिले देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।




