
शिवपुरी। जिले के कोलारस थानांतर्गत पूरन खेड़ी टोल प्लाजा में बीते दिन एक ऑल्टो कार में सवार कांग्रेस सदस्य तथा उनके साथियों ने तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा मचाया।
घटना की लिखित शिकायत टोल प्रबंधक के द्वारा पुलिस को की गई है। शिकायत में कहा गया कि गत 12 जून को एक आल्टो कर क्रमांक एमपी 09सीजी 4856 टोल में आकर रुकी। बैरियल बन्द था जिसे कार में सवार लोगों ने खोलने के लिए कहा कर्मचारी ने निर्धारित शुल्क मांगा तो कार में बैठे लोग भड़क गए।
कार से कांग्रेस नेता हरिओम रघुवंशी सहित अन्य 4 लोग सवार थे। ये लोग उतरे और टोल प्लाजा के कर्मचारियों से गाली गलौज करने लगे। इतने से भी जब इनका मन नहीं भरा तो इन लोगों ने टोल प्लाजा पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी। यहां पदस्थ गन मेन से बंदूक छुड़ाने की कोशिश की । देर तक हंगामा मचाते ये लोग चल दिये। शिकायत में कहा गया। कि इन लोगों ने शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया इस घटना के बाद टोल कर्मचारियों में दहशत है। लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है। बहरहाल पुलिस ने फिलहाल मामला जांच में लिया है।




