
पिछोर। जिन्होंने जनसेवा का एक उदाहरण पेश किया है चुनाव हारने के बाद महीनों लोग घरों से नहीं निकलते लेकिन पहले दिन से जनता के लिये निकल पड़े और पिछोर की जनता पर अन्याय के खिलाफ 9 दिन से अन्न का एक दाना नहीं खाया वह भी अकेले नहीं उनके साथ उनकी पत्नी बहन मीरा लोधी भी आपके लिए भुख हड़ताल पर बैठी ऐसे जन सेवक प्रीतम लोधी का मैं अभिवादन करता हूं। प्रीतम जी आपका अन्न ग्रहण न करने से नौ किलो वजन कम हुआ लेकिन आपका जनता के बीच जननेता के रूप में आपका वजन बढ़ा है। यह बात आज पिछोर में जन सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यक्त किये। गौरतलब है कि पिछोर से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रीतम लोधी यहां 9 दिनों से अनशन कर रहे हैं।

श्री चौहान ने कहा कि आज हम संघर्ष का शंख फूंकने आए है अन्याय की अति, जुनून की पराकाष्ठा हो गई है लोकतंत्र में चुनाव हारते हैं जीतते हैं सरकार बनती है नहीं बनती हे पर जनता पर झूठी मुकदमे करना गुमठियों को हटाना यह जुल्म कांग्रेसी सरकार कर रही है
जुल्म किया तो ओर लड़ेंगे जुल्म के आगे नही झुकेंगे।
इनकी सरकार लंगड़ी बैसाखी वाली सरकार है। हम चाहते तो हम भी सरकार बना लेते, लेकिन हमने लोकतंत्र का सम्मान करते हुए मैंने इस्तीफा दिया और ऐसी सरकार नहीं बनाई ।
अगर पिछोर की जनता व मेरे कार्यकर्ता की ओर उंगली उठी और झूठे मुकदमे दर्ज किये गए तो मैं हिंसा का समर्थन नहीं किया लेकिन अपनी जनता व कार्यकर्ता पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करुंगा और पिछोर की जनता के साथ मुख्यमंत्री के निवास का भी घेराव करूंगा।
हमारी दो ही मांग है कि झूठे मुकदमे समाप्त हो व आगे बही झूठे मुकदमे ना लगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि हम सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे नही तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा जबकि कांग्रेसी सरकार रंग के फार्मो में उलझाकर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है हमने जनता की सेवा करने की कोशिश की और कांग्रेस संबल योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है वह संबल योजना के कार्ड से मुख्यमंत्री के फोटो वापस लेकर हटाना चाहती है आप फोटो तो हटा दोगे लेकिन जनता के दिनों से शिवराज का फोटो कैसे निकालोगे ।
विधानसभा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जूस पिलाकर प्रीतम लोधी की हड़ताल को स्थगित कराया।
भूख हड़ताल के समर्थन पर आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रभात झा, विधायक बीरेंद्र रघुवंशी, भरत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष सुशील रघुवं शी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पैनलिस्ट धैर्यबर्धन शर्मा, ओमप्रकाश खटीक, सुरेन्द्र शर्मा, अजित जैन, पूर्व राज्यमंन्त्री राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, जगराम सिंह यादव, राजकुमार खटीक, देवेंद्र भार्गब, श्रीमती रामकली चौधरी, रामकरण यादव, भानू जैन, बनवारी लाल, ब्रजमोहन मुखिया, पुरन सिंह लोधी, बद्रीप्रसाद लोधी, रामसिंह यादव रामगोपाल चौधरी आदि मंचासीन थे पिछोर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रीतम ने कहा कि यहां पर कांग्रेस के विधायक जीतने के दूसरे दिन से ही कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और पिछोर की जानता पर झूठे मुकदमे लगा दिए गए, कांग्रेस विधायक के कहने पर यहां झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं मैं आप सब से कहना चाहूंगा कि और सर्वे करें, आज पिछोर विधानसभा के तीन से चार हजार व्यक्ति कांग्रेस के डर के कारण पलायन कर गए हैं। मैं पिछोर की जनता पर अन्याय बर्दास्त नहीं करूंगा और मेरी पार्टी भी अन्याय बर्दास्त नहीं करेगी, क्योंकि मेरी पार्टी का नारा है सबका साथ सबका विकास ।
इसके साथ ही पिछोर की जनता को विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा की जनता ने हमे आशिर्वाद दिया है सिर्फ सीट के मामले में हम पीछे है मेरा कमलनाथ जी से कहना है कि आप घोषणा पत्र में किये बचन को पूरा करे।कार्यक्रम का संचालन पैनलिस्ट श्री धैर्यबर्धन शर्मा एवं आभार श्री जगराम यादव ने किया।
इसके साथ ही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यबर्धन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी,श्री प्रहलाद भारती, राजू बाथम, श्री रामकरण यादव आदि ने भी संबोधित किया ।



