भोपालमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

पीथमपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे का अपहरण, 3 करोड़ की फिरौती मांगी

इंदौर। इंदौर के पास पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ब्रह्मानंद रघुवंशी के पुत्र राहुल रघुवंशी के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने राहुल की सकुशल रिहाई के लिए 3 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी है।

जानकारी के मुताबिक पीथमपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ब्रम्हानंद रघुवंशी के बेटे राहुल का सोमवार दोपहर अपहरण हो गया। घटनाक्रम महू के किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भेसलाई में हुई। अपहरण की जानकारी अपहरणकर्ताओ ने परिजनों को दोपहर 3 बजे दी।

अपहरणकर्ताओं ने राहुल को अगवा करने की सूचना परिवार को दी और उसकी सकुशल रिहाई के लिए फिरौती में तीन करोड़ की मांग की। राहुल के अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कम्प मच गया। परिजन तुरंत किशनगंज पुलिस थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज कराया।

इसके बाद किशनगंज पुलिस घटनास्थल पहुंची। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल है लिहाजा पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button