LIVE प्रदेश विस्तारित बैठक : मप्र में भाजपा अंगद का पैर -अमित शाह

भोपाल। बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा ,हमें लड़ने की जरूरत नहीं बूथ का कार्यकर्ता काफी हैं, शिवराज जी ने जो काम किया वह अनुकरणीय है । इस बार का चुनाव संगठन को समर्पित है।
मप्र में भाजपा अंगद का पैर
शिवराज और उनके मंत्रिमंडल ने जनता का विश्वास जीता है। उन्होने कहा मप्र में भाजपा अंगद के पैर जैसी है उसे हिलाना किसी के बस की बात नहीं। उन्होने कांग्रेस पार्टी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि कांगेंस हिन्दू विरोधी पार्टी है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए। आगे कहा कि कांग्रेस को चैलेंज दम नहीं है चुनाव जीतने का दम कहांं से लाएगी । अपने भाषण् के दौरान उन्होने कर्नाटक की विजय का शंखनाद भी कर दिया और मुसकुराते हुए कहा कि फटाखे तैयार रखना है जीत भाजपा की ही होगी ।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने साफ किया शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली यही टीम करेगी 2018 फतह, वे आज प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक को संबोधित कर रहे थे । नरेन्द्र सिंह तोमर के बाद बैठक को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह ने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता नरेंद मोदी है, जो अद्भुद कार्यक्ष्मता के धनी है।
शिवराज जी ने जो काम किया वह अनुकरणीय
अंत में बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा ,हमें लड़ने की जरूरत नहीं बूथ का कार्यकर्ता काफी हैं, शिवराज जी ने जो काम किया वह अनुकरणीय है ।
मध्यप्रदेश के विकास को लेकर कहा बीजेपी के कार्यकाल में जनहित के लिए चलाई गई योजना गिनाउँगा तो रात हो जाएगी।
शिवराज ने कहा अबकी बार 200 पार
प्रदेश विस्तारित बैठक में कार्यकर्त्तओ को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कल मैने खाली कुर्सी पर बैठेने के लिए कहा तो कांग्रेसी खुश हो गए , लेकिन 50 साल भाजपा राज करेगी और कहा शिवराज, अबकी बार 200 पार।
एक तरफ सन्गठन का रोडमेप दुसरी तरफ सत्ता का रोडमेप कांग्रेस के पास सिर्फ स्वागत की रैली
शिवराज के भाषण में कई बार ताली बजाई अमित शाह ने
शिवराज सिंह के पावरपैक स्पीच सुनकर कई बार अमित शाह ने भी तालियां बजाई । और कहा मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता विजय संकल्प है और विजय संकल्प की मुट्ठी बनवाई।
भाजपा की प्रदेश विस्तारित बैठक भोपाल के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई, बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, बाबूलाल गौर, सत्यनारायण जटिया, फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रभात झा, गौरीशंकर बिसेन, नोरोत्तम मिश्रा, संजय सतेंद्र पाठक आदि मंचासीन थे।
भाजपा प्रदेश विस्तारित बैठक में उपस्थित राज्यमन्त्री संजय पाठक, जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, प्रणय पांडे, विजय शुक्ला, मिट्ठूलाल जैन, रामरतन पायल, ध्रुव प्रताप सिंह, गिरिराज किशोर पोद्दार, सुकीर्ति जैन, हरिशंकर गर्ग, अजय महोबिया, उदयराज सिंह, गणेश सिंह, सन्तोष शुक्ला, आसुतोष त्रिपाठी, केशव मिश्रा, राजेश चौरसिया, अश्वनी गौतम, सत्यव्रत त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, आशीष कंदेले, राजेश गर्ग, सत्यनारायण तिवारी, भावना सिंह, किरण जैन, रुक्मिणी बर्मन, गीता गुप्ता, शिल्पी सोनी, सपना सरावगी, शमीम बानो, मंजुलता बर्मन, रिखीराम पटेल, अज्जू शर्मा, रामु साहू, विजय दुबे, शंकर महतो, दिनेश गुप्ता, रामकृपाल यादव, सन्दीप सोनी, रामजस तिवारी, अभिषेक ताम्रकार, सुधीर ताम्रकार, शैलेन्द्र जैन कंजे, राजेश चौधरी, भरत पटेल, राजेश लहंगे, चंद्रभान पटेल, सुनील जयरत्नम, रवि पांडे, सुनील जायसवाल, अनिल गर्ग, श्यामानन्द त्रिपाठी, शम्भू बर्मन, महमूद खान, नवाब खान, मनीष गुप्ता, सोनू सेठी, गिरीश मिश्रा, ओंकार मिश्रा, आदि अपेक्षित जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुये।



