मंडी विशेषमनोरंजन

नववर्ष की प्रथम संध्या पर रंगारंग आयोजन गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों से झूम उठे दर्शक

अशोकनगर। नववर्ष 2020 की प्रथम संध्या पर श्रीराम संगीत एवं कला महाविद्यालय द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय माधव भवन में कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित शहर की चुनी हुई प्रतिभाओं द्वारा नृत्य, गायन, मिमिक्री, आर्ट आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम की शुरुवात में कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती रिंकल सेठ औऱ जिले के बरिष्ठ कलाकार प्रमेंद्र शर्मा सहित कला साधकों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।

कार्यक्रम का शानदार संचालन राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रौशन कर चुके शहर के जाने माने कलाकार आशीष मालवीय ने किया। इसके बाद रिदम जैन ने लंबी जुदाई, वैभव जैन ने पिया घर आवेंगे, आशीष मालवीय ने सुहानी चांदनी रातें, सलोनी शर्मा ने उड़े जब जब जुल्फें तेरी, अंश कलाकार ने गिटार पर मैशप, दिलीप नामदेव ने दिल क्या करे, चार्मी जैन ने याद पिया की आने लगी, रमाकांत शिंदे ने मैं हूँ डॉन, अबरार हुसैन ने मेरे दिलवर आने वाले है, गौरव त्रिपाठी ने एक अजनवी हसीना, हर्ष चौवे ने चांद सी महबूबा, हिमांशु रघुवंशी ने एक मुलाकात, पूजा नामदेव ने क्लासिकल सांग आदि की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।

वहीं बाहर से आये नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया स्टंट डांस सबके आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं रामकुमार शर्मा ने अपनी मिमिक्री से सबको हंसाकर लोट पोट कर दिया। इसके अलावा नृत्य में समीर खान, ध्रुव सेन, मोनू शर्मा, राशिल धौलपुरिया, अभ्युदय सिंह, वीरा, प्रणय अग्रवाल, तन्मय नामदेव, धानिष गुप्ता, तनवी नामदेव, हर्ष सोनी ने अलग अलग एक से बढ़कर नृत्य प्रस्तुतियां दी।


वहीं कॉलेज की आर्ट फेकल्टी डॉली सोनी औऱ टीम द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों का शानदार रेम्प शो प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत मे सभी कलाकारों को कॉलेज की डायरेक्टर रिंकल सेठ, प्रेमेंद्र शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह औऱ सर्टिफिकेट भेंट किये गए। इस अवसर पर अनूप सेठ, म्यूजिक टीचर केके श्रीवास्तव, सिमरन जैन, अभिषेक, राम सेठ सहित कला प्रेमियों का खासा सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button