झंडावंदन में प्रिसिंपल को आया हार्ट अटैक, महिला आरक्षक बेहोश, प्लाटून कमांडर गिरीं
प्रदेश डेस्क । खरगोन में डीआरपी लाइन में झंड़ा वंदन के बाद जिला कलेक्टर जब मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे थे, तभी पीछे पायलेटिंग के लिए खड़ी महिला आरक्षक मनीषा सोलंकी बेहोश होकर गिर गई। आरक्षक को एएसपी के वाहन से तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल में डॉ. आशीष शर्मा ने महिला आरक्षक की जांच की। उनके स्वास्थ में सुधार है। आरक्षक को आईसीयू वार्ड में रखा गया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि कमजोरी के कारण उन्हें चक्कर आ गए थे। हालत में सुधार होने पर शाम तक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
उधर देवास जिले के माध्यमिक विद्यालय नेवरी बोड़ानी में झंडावंदन के दौरान प्रधानाध्यापक गोकुलसिंह चौहान को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने चौहान को मृत घोषित कर दिया।
इधर कटनी में हर्ष फायर के दौरान एक प्लाटून कमांडर गिर पड़ीं, जिन्हें बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। वे ठीक हैं।