मध्यप्रदेशराज्य

बड़वानी जिले में भूकंप के झटके, लोग सहमे

बड़वानी। सोमवार रात जिले में कुछ स्‍थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले के पानसेमल, बधारा खुर्द, चिखल्दा और कांसुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इस वजह से अनेक मकानों की दीवारों में दरार भी आ गई। भूकंप के साथ ही लोग अपने मकानों से बाहर निकल आए। बताया जाता है कि भूकंप का असर लगभग दो मिनट रहा। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। अभी किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

पानसेमल एसडीएम कलेश के मुताबिक पानसेमल की एक कॉलोनी में भू कंपन की जानकारी मिलने पर निरीक्षण किया। लोगों ने मुझे कंपन की बात कही। कोई नुकसानी या दीवार में दरार जैसी स्थिति मुझे नहीं दिखी।

Show More

Related Articles

Back to top button