Politics
पिता की मौत का सदमा-पुत्र ने लगाई फांसी
शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पिरौदी में एक युवक ने घर के पंखे से लटककर फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस को मृतक युवक के भाई मुकेश पुत्र रामसिंह कुशवाह ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पिता की मौत हो गई थी।
पिता की मौत के बाद से ही रामवीर मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। मंगलवार को जब घर पर कोई नहीं था। जब परिजन घर लौटकर आए तो देखा कि रामसिंह ने घर के अंदर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को पंखे से उतरवार पोस्टमार्टम के लिए भेजा।