लड़की के साथ जाने की सजा, पीट पीट का युवक की हत्या
शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की लगभग आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी। शव को मायापुर खदान के पास फेंक दिया। हत्या के पीछे का कारण लड़की को अपने साथ ले जाना बताया जा रहा है। परिजनों ने देख लिया और युवक की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने लगभग आधा दर्जन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई भानू प्रताप पुत्र रामस्वरूप लोधी को जब पुलिस ने बताया कि उसका भाई चंद्रभान लोधी शुक्रवार को गांव की ही रहने वाली एक लड़की को अपने साथ ले गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं था। उन्हें रविवार को सूचना मिली कि राजापुर खदान के पास उसके भाई का शव पड़ा है। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शरीर पर चोटों के निशान थे। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई भानू प्रताप की शिकायत पर राहुल जैन, अभिषेक जैन, भोला, बब्बा, सुरेन्द्र, परसा पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।