Latest

*6 हजार बोरी खाद बितरण हेतु आया,आज से चार- चार बोरी खाद वितरण प्रारम्भ*

*6 हजार बोरी खाद बितरण हेतु आया,आज से चार- चार बोरी खाद वितरण प्रारम्भ*
*करैरा :- यूरिया खाद वितरण हेतु करैरा तहसील को 6 हजार बोरी प्राप्त होते ही खाद वितरण शुरू करा दिया गया है।जानकारी देते हुए तहसीलदार जी एस वैरवा ने बताया कि आज प्रत्येक किसान को 4-4 बोरी खाद वितरण कराना प्रारम्भ कर दिया है। कुल 6 हजार बोरी प्राप्त हुई है। यह वितरण कल भी किया जायेगा!

तहसीलदार ने किसानों को बताया कि प्रत्येक किसान अपनी ऋण पुस्तिका, व आधार कार्ड लेकर कृषि उपज मंडी करैरा से पर्ची प्राप्त कर खाद ले सकता है।उन्होंने बताया कि वितरण में सुरक्षा हेतु पुलिस बल भी तैनात कर अधीनस्थ राजस्व अमले, कृषि विभाग व मार्केटिंग के अधिकारी- कर्मचारियों को ब्यवस्था हेतु लगाया गया है। जो खाद वितरण ब्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे।*

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button