BSF ने लिया शहीद जवान का बदला,12 पाकिस्तानी रेंजर मार गिराए
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बुधवार को शहीद हुए जवान की शहादत का बदला लेते हुए बीएसएफ ने उनके तीन मोर्टार प्वाइंट उड़ा दिए हैं, जिसमें करीब 12 पाकिस्तानी रेंजर को मारे गए हैं। हालांकि इस आंकड़े की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
बीएसएफ का जवान हुआ था शहीद
वहीं सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की गई थी। जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। हजरा सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल पद पर तैनात थे और बुधवार को उनका जन्मदिन भी था। हजरा अपने पीछे पत्नी, 18 साल का एक बेटा और 21 साल की बेटी को छोड़ गए हैं। बीएसएफ ने इसका बदला 24 घंटों के अंदर ही ले लिया।
पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों ने चलाई थी गोलियां
इस घटना से कुछ दिन पहले ही साल 31 दिसंबर 2017 को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के एक जवान की मौत हुई थी। सिपाही जगसीर सिंह ’32’ उस समय शहीद हो गये थे जब राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलियां चलाई थीं।