
शिवपुरी। ओशो परिवार द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 24 वाँ त्रिदिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर जो कि ‘जोरवा दी बुद्धा’ पर केन्द्रित रहेगा। आगामी 21 से 23 सितंबर को स्थानीय ग्वालियर बायपास पर स्थित सेलिब्रेशन गार्डन मे आयोजित किया जायेगा।
शिविर का शुभारंभ 20 सितंबर को संध्या 6 बजे होगा. ओशो के करकमलों द्धारा संन्यास प्राप्त शिवपुरी के स्वामी कृष्ण तीर्थ (जुगल किशोर चोबे) के सानिध्य मे दीपप्रज्वलन कर किया जायेगा।
शिविर का संचालन देश-विदेश मे प्रख्यात , ओशो पर अनेक पुस्तकों के लेखक , डायमंड प्रकाशन की प्रसिध्द आध्यात्मिक पत्रिका ‘साधना पथ ‘के संपादक शशिकांत सदैव (नई दिल्ली) के मार्गदर्शन मे 21 सितंबर को प्रातः 6बजे से ध्यान साधना प्रारंभ होगी जोकि रात्रि 8.30 बजे तक लगातार संचालित रहेगी । इसी के मध्य मे दोपहर 12.30 बजे पत्रकार वार्ता होगी।
रात्रि 8.30बजे कवि गोष्ठी-मुसायरा होगा.22 सितंबर को भी प्रातः 6 बजे से अनेक ध्यान प्रयोग होगे।
दोपहर 12बजे से ओशो नगर कीर्तन नगर मे निकाल जायेगा. जोकि अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर माधव चोक होते हुये गाँधी चोक से सदर बाजार, टेकरी से नीचला बाजार सीता राम मंदिर से आर्यसमाज रोड होते हुये, न्यूब्लाक चोराहा से धर्मशाला रोड होते हुये अग्रवाल धर्मशाला पर समापन होगा। इस नगर कीर्तन मे ओशो प्रेमी नृत्य करते हुये आनंद उत्सव मनाते हुये कीर्तन करते हुये निकलेगे।
शिविर मे ध्यान प्रयोग रात्रि 8.30 बजे तक संचालित रहेगें 23 सितंबर को भी प्रातः 6 बजे से रात्रि 7.30 बजे तक ओशो प्रेमी ध्यान साधना मे लीन होकर ओशो के द्धारा प्रतिपादित विभिन्न ध्यान प्रयोग करेगे।
इसके उपरांत सन्यास महोत्सव ,इसके बाद शिविर का समापन समारोह होगा. ओशो परिवार के स्बामी प्रेम प्रकाश(प्रकाश सिलोरिया ) स्वामी निखिल (गोपाल जी स्वर संगम), स्वामी ध्यान निद्रोष (रवींद्र गोयल), स्बामी चिदानंद (सुधीर सिघल),स्वामी कृष्ण आनंद(भूपेन्द्र विकल),स्वामी आनंद ज्ञान (नीरज गर्ग), स्वामी हरिओम अग्रवाल, मा.ध्यान पल्लवा (हरजीत विरमानी), मीडिया प्रभारी राजू यादव इत्यादि ओशो प्रेमीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त शिविर की तैयारियां जारी है।
इस शिविर मे सम्पूर्ण म.प्र.के ओशो प्रेमी के अलावा उ.प्र.,राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, उतराखंड, के भी ओशो संयासी, माँ,प्रेमी हिस्सेदारी निभायेगे.
ओशो परिवार के मीडिया प्रभारी राजू यादव के अनुसार शिविर मे भागीदारी के लिए पंजीयन विवेक सेल्स माधव चोक, स्वर संगम न्यू ब्लॉक चोराहा, एवं हरिओम मोबाइल, मीट माक्रेट रोड पर ओशो प्रेमी करा सकते है। ओशो परिवार का 24वाँ शिविर होने के कारण महत्वपूर्ण शिविर है.शिवपुरी के एक सेकडा ओशो प्रेमी इसे विशिष्ट शिविर बनाने के लिए तैयारी मे लगे है।