नव वर्ष पर माता वैष्णो देवी जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर
जालंधरः नव वर्ष पर यदि आप भी माता वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर खास है। जालंधर सिटी और कैंट से गुजरने वाली जम्मू की लगभग सभी ट्रेनों में 30 से 100 तक वेटिंग चल रही है। इनमें अधिकतर नए साल पर कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालु हैं। हालांकि, 24 दिसंबर तक जम्मू को जाने वाली कुछ साप्ताहिक ट्रेनों में सीट मिलने की गुंजाइश थी पर प्रमुख ट्रेनों में अब लोगों के पास कन्फर्म टिकट हासिल करने का एकमात्र विकल्प तत्काल ही रह गया है लेकिन तत्काल टिकट मिलने का समय नियमित होने के चलते लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूलों-कालेजों में छुट्टियां पड़ने के साथ ही लोग परिवार सहित साल के अंत में या तो बर्फबारी का मजा लेने कश्मीर घूमने चले जाते हैं या नए साल पर माता वैष्णो देवी के दर्शनों को निकल जाते हैं। कश्मीर में हालात पूरी तरह ठीक नहीं होने के चलते वहां अब पर्यटकों की संख्या पर खासा असर पड़ा है लेकिन, माता वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। इस कारण जालंधर कैंट और जालंधर सिटी से जम्मू की ओर जाने वाली लगभग सभी 13 ट्रेनों में सभी श्रेणियों के टिकट वेटिंग में चल रहे हैं।
26 को नहीं जाएगी सियालदाह एक्सप्रैस
रेलवे के अनुसार शुक्रवार 26 दिसंबर को जाने वाली कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रैस (13151) को रद्द कर दिया गया है।