CBSE 12th Result 2018: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, नोएडा की मेघना बनीं टॉपर

CBSE 12th Result 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE बारहवीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया. रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर की गई. सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस साल CBSE 12th Result 2018 का पास परसेंटेज 83.1 फीसदी रहा. ये नतीजे पिछले साल से 1 फीसदी ज्यादा रहे. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने बारहवीं में टॉप किया है. उन्हें 99.9 फीसदी मार्क्स मिले हैं. सेकेंड टॉपर गाजियाबाद की हैं. अनुष्का चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं. 

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा.

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें CBSE Class 12 Result 2018 और CBSE Class 10 Result 2018

– सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
– Central Board of Secondary Education CBSE Class 12th Result 2018 या CBSE Class 10th Result 2018 के लिंक पर जाएं.
– अपने एडमिट कार्ड का डिटेल एंटर करें.
– CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.

स्टूडेंट्स इन माध्यमों से भी CBSE Class 12 Result 2018 चेक कर सकते हैं
IVR- स्टूडेंट्स आईवीआर सिस्टम के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके तहत आप कॉल करके अपना रिजल्ट जान पाएंगे. इसके लिए प्रति रोलनंबर प्रति मिनट 30 पैसे की राशि निर्धारित की गई है.
SMS- स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए प्रति एसएमएस 50 पैसे निर्धारित किए गए हैं.
डिजीलॉकर- स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट डिटेल्स भेजे जाएंगे. इस सुविधा से आप CBSE Board Results 2018 का मार्कशीट अपने लॉकर में पा सकेंगे.
ऑफिशियल स्कूल वेबसाइट- स्टूडेंट्स अपने स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.