
नई दिल्ली : ओम प्रकाश रावत भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। रावत 23 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे। इसके साथ ही अशोक लबासा चुनाव आयुक्त होंगे।मप्र कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश रावत अभी चुनाव आयुक्त हैं। रावत मध्यप्रदेश कैडर के पहले अधिकारी हैं जो मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे।
रावत रिटायर हो रहे गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अचल कुमार ज्योति की जगह लेंगे। बता दें कि अचल कुमार ज्योति और उनके बाद यह पद संभालने वाले रावत दोनों ने ही नर्मदा के लिए काम किया है।