मध्यप्रदेश

एएसपी का ट्रांसफर महिला एसआई ने लिखा एक…..तो गया, मोहकमे में मचा हड़कंप

कटनी। कटनी में एएसपी प्रमोद सोनकर के तबादले के बाद विभाग की ही महिला सब इंस्पेक्टर पूजा उपाध्याय का पुलिस के व्हाट्स एप्प ग्रुप में की गई विवादित पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल बुधवार को कटनी एएसपी प्रमोद सोनकर का ट्रांसफर कटनी से उज्जैन कर दिया गया। तबादले की सूची जारी होते ही जब किसी ने आदेश की कॉपी व्हाटसप पर पोस्ट की तब तुरंत ही महिला सब इंस्पेक्टर पूजा ने पोस्ट किया कि “एक ……. तो गया”।  (पूरा वाक्य फोटो में देखा जा सकता है )

महिला सब इंस्पेक्टर के इस आपत्तिजनक कमेंट्स के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। कई लोग इसके कई मायने निकाल रहे हैं हालाँकि मंडी हलचल इस खबर की पुष्टि नही करता, लेकिन जो पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में चला वो न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और उन पर होने वाली ज्यादती पर सवाल जरूर खड़े करता है। कहीं न कहीं बड़े अधिकारीयों द्वारा अपने मातहत छोटे कर्मीयों की प्रताड़ना के रूप में भी इसे देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बाद में इस पोस्ट को हटा जरूर दिया गया लेकिन तब तक दूसरे कई ग्रुप के सदस्यों ने इसका स्क्रीन शाट ले लिया जिसे कटनी जिले के अन्य ग्रुपों में वायरल होते देर नहीं लगी।

इस पूरे घटनाक्रम पर जब मीडिया ने एसआई पूजा उपाधयाय से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उनका कहना था कि किसी और ग्रुप में भेजते समय मोबाइल हैंग हो गया और ये पोस्ट पुलिस के ग्रुप में चली गई। यह बात किसके लिये लिखी इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। केवल यह कहा कि किसी अधिकारी के लिये नहीं लिखा बल्कि किसी और मामले में लिखा था जो धोखे से चला गया।

Show More

Related Articles

Back to top button