मध्यप्रदेश

इंदौर-शिवपुरी बस की ट्रक से टक्कर में 12 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

ग्‍वालियर। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्लीपर कोच बस को एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों के अलावा बस में मौजूद एक दर्जन यात्री घायल हो गए. हादसे में घायल तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, इंदौर से शिवपुरी आ रही स्लीपर कोच बस शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. कोलारस थाना क्षेत्र में पूरनखेड़ी के पास बस की तेज रफ्तार ट्रक से सीधी भिड़त हो गई. हादस इतना भयावह था कि बस और ट्रक के ड्राइवर गाड़ी में फंस गए और बुरी तरह से जख्मी हो गई. हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को भी चोटे आई है.

घटना की जानकारी लगते ही डायल 100 वाहन सबसे पहले मौके पर पहुंचा. बाद में कोलारस एसडीएम, कोलारस थाना प्रभारी सहित आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. सभी घायलों को डायल 100 और 108 एम्बुलेंस वाहनों की मदद से कोलारस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में तीन की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button