मध्यप्रदेश

बुजुर्गों और दिव्यांगों को 100 रुपए महीना नकद देगी सरकार

भोपाल। प्रदेश की सरकारी और अशासकीय संस्थाओं के साथ वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के निजी खर्चों के लिए सरकार अब 100 रुपए महीना देगी। यह राशि संस्थाओं को दिए जाने वाले एक हजार रुपए में से काटकर सीधे हितग्राही के खाते में जमा कराई जाएगी। इस व्यवस्था का फायदा पांच हजार से ज्यादा लोगों को होगा।

सामाजिक न्याय विभाग वृद्धाश्रम और सरकारी व अशासकीय संस्थाओं में रहने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के भरण-पोषण के लिए एक हजार रुपए महीना प्रति हितग्राही के हिसाब से देता है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों जब विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह संस्थाओं के दौरे पर गए थे तो यह बात सामने आई थी कि निजी खर्चों के लिए हितग्राहियों के पास कुछ राशि होनी चाहिए।

इसके मद्देनजर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव को भेजा और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। अब प्रति हितग्राही प्रतिमाह दिए जाने वाले एक हजार रुपए में से 100 रुपए सीधे बुजुर्गों और दिव्यांगों के खातों में जमा कराए जाएंगे। इस राशि का उपयोग वे अपने हिसाब से करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button